दोस्तों आज का समय डिजिटल युग का समय है अपने निजी जानकारियों पर पर्दा डालना या उसे छुपाये रखना बहुत कठिन हो गया है। लेकिन पैसा कमाने के लिए बड़ी - बड़ी कम्पनियाँ आपकी की प्राइवेसी पर डाका डाल रही है कुछ आज के दिनों में एक बड़ी कंपनी कर रही है वो है Facebook के Messaging app WhatsApp के आयी नयी privacy policy ने पुरे WhatsApp यूजर को हिलाकर रख दिया है
WhatsApp के नयी पालिसी आने से Signal App को हरी झड़ी मिल गए है जो आप आज कल लोग बहुत तेजी से डाउनलोड कर रहे है। signal App इन दिनों भारत समेत कई देशो में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप्लीकेशन बन गया है
अगर हम भारत में Signal App के Download करने की बात करे तो 1 जनवरी 2021 से 7 जनवरी तक Download में 80% की वृद्धि देखने को मिला है और Telegram App को भी Download करने की बात करे तो इसमें भी वृद्धि हुई है
Signal App क्या है
जैसा की ज्यादा से ज्यादा लोग whatsapp को यूज़ करते है जिसमे हम लोग मैसेज, फोटो शेयरिंग , वीडियो शेयरिंग , voice कॉल और वीडियो कॉल जैसी फीचर यूज़ करते होंगे बस ऐसा ही सिग्नल app है जो Signal Private messenger सिग्नल प्राइवेट मस्सागिंग के नाम से जाना जाता है इसे सिग्नल फाउंडेशन ने डेवलप किया है जो encrypted Messaging Service Provide करता है Signal App end-to-end encryption use करता है।
इसे भी जाने encrypttion क्या होता है
आइये सिग्नल आप के बारे में जानते है की यह WhatsApp से किस प्रकार अच्छा है -
Signal App के कुछ important Feature -
- इस App का यह फीचर इसे बहुत खास बनता है जिसका मतलब है कि आप इस App में समय निर्धारित कर सकते हैं की आप के द्वारा किया गया message कितने समय बाद automatic delete हो जाये।
- कोई group बनाने के लिए आपको अपने परिचितों को invite भेजना होगा. जब तक दूसरा व्यक्ति आपका invitation स्वीकार नहीं करेगा, आप उसे किसी भी group में जोड़ नहीं सकेंगे, वहीं WhatsApp पर यदि आपके पास किसी का contact no. है तो आप उसे सीधे ही किसी भी ग्रुप में जोड़ सकते हैं.
Telegram App के कुछ फीचर :-
Telegram App में भी आपको WhatsApp की तरह secrets chat का option मिलता है. वहीं एक group में आप 2 लाख लोगों को जोड़ सकते है
जबकि WhatsApp में एक ग्रुप में 256 लोग ही जोड़े जा सकते हैं. Discord भी एक सोशल नेटवर्किंग App है, जो शुरुआत मे केवल game work के लिए बनाया गया था लेकिन अब इसे सभीuse कर रहे है. इसमें ग्रुप की जगह servers होते है. हर server एक खास काम के लिए होता है जैसे कि game, study आदि.
इसे भी जाने thread और vulnerability
WhatsApp new Policy -
WhatsApp ने अपने users को new privacy policy को 8 February 2021 तक स्वीकार करने का Ultimate दिया है.तब से WhatsApp को काफी troll किया जा रहा है. ऐसे में लोगों ने WhatsApp के विकल्प भी तलाश लिए है. लोग भारी संख्या में Signal App को इस्तेमाल कर रहे हैं.
अपने बातो पर खरा नहीं उतरे मार्क जगरबर्ग
मैं आपको बताना चाहता हूँ कि वर्ष 2014 में जब मार्क जगरबर्ग ने WhatsApp का अधिग्रहण किया था तो Facebook के Founder मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि WhatsApp से जुड़ा कोई data Facebook के साथ साझा नहीं किया जाएगा.
लेकिन साल 2016 में WhatsApp पर एक अपडेट आया, जिसके अनुसार WhatsApp का data Facebook के साथ शेयर किया जा सकता है उस समय ये optional था यानी अगर आप चाहते है की आप WhatsApp की data Facebook पर शेयर कर सके तो आपको इसके लिए permission देना पड़ता था लेकिन अब WhatsApp के आये नए update के अनुसार 8 फरवरी तक आपको नई privacy policy को स्वीकार करना अनिवार्य हो गया है।
0 टिप्पणियाँ
आपके पास कोई प्रश्न है तो अभी टिप्पणी करें