what is DHCP , features of DHCP and how to configure in Hindi
What is DHCP in Hindi
किसी भी नेटवर्क में यदि कोई Host से communicate करना चाहता है तो इसके लिए आपके पास एक unique IP Address होना चाहिए चाहे फिर वह LAN हो या WAN हो। ये IP Address आप manually भी हर Host पर Configure कर सकते हैं यदि नेटवर्क काफी बड़ा है तो यह अप्रोच काम नहीं करेगी बड़े नेटवर्क में आप हर Host के पास Manually जाकर IP Address Assign नहीं कर सकते इस Problem को Solve करने के लिए DHCP का इस्तेमाल किया जाता है
Dynamically Host Protocol का काम Host को IP Address Assign करना होता है ये IP Address Dynamically Assign किये जाते है DHCP हमेशा IP Address का Pool maintain किये रखता है जैसे कि कोई Host नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास करता है तो वह DHCP से IP address को request करता है होस्ट कि request पर DHCP उसे IP address Assign कर देता है जब होस्ट नेटवर्क को छोड़ता है तो ये IP address वापस DHCP Pool में आ जाते है और दूसरे होस्ट को available हो जाते हैं
DHCP एक client server protocol होता है इसका पोर्ट नंबर 67 होता है
Host को IP address provide करना DHCP का primary task होता है लेकिन DHCP IP address के अलावा बहुत से information host को provide करता है
read also....what is Antiviruses?
कुछ ऐसा information नीचे दिया जा रहा है
- IP Address(Ex. 192.168.2.1 )
- Subnet Mask (Ex. 255.255.0.0)
- Domain Name(Ex. www.yourdomain.com)
- Default Gateway (Ex. 10.0.0.0.1)
- DNS server address
Feature of DHCP in Hindi
DHCP की विशेषताएं निम्नलिखित हैं
- DHCP से IP address configure में error के chances बिल्कुल कम हो जाते हैं
- DHCP प्रयोग करने से आपका IP address की List को manage करने की आवश्यकता नहीं होती है, साथ ही आपको ये भी manage करने की आवश्यकता नहीं होती है कि कौन सा IP address free है और कौन सा IP address Assign किया जा चुका है
- यदि आप Host करने के लिए किसी दूसरे नेटवर्क में move करते हैं तो DHCP नया IP address Assign कर देता है
IP address configure with DHCP in Hindi ( IP address को DHCP के साथ कॉन्फ़िगर
करने की प्रक्रिया)-
Host के request से लेकर IP address assign करने की प्रक्रिया के
कुछ steps होते हैं इन steps को नीचे समझाया गया है
- सबसे पहले DHCP client available DHCP server के लिए DHCP discover message broadcast करता है ये message network में DHCP server को discover करने के लिए प्रयोग किया जाता है
- इसके पश्चात जो DHCP server इस message को receive करता है वह client को offer message भेजता है offer message के द्वारा DHCP server खुद की existence को show करता है
- इसके बाद client server को IP address और regarding information के लिए request message broad cast करता है
- इसके बाद sever client को information एक unicast acknowledgement message के द्वारा भेजता हैं।
Example of DHCP Configuration in Hindi
किसी भी नेटवर्क में DHCP server का important role होता है DHCP server को किसी router या switch पर configure किया जा सकता है यदि आप DHCP server configure कर रहे हैं तो आपके पास निम्न जानकारियां होनी चाहिए
- आपके पास network ID होनी चाहिए यदि आप किसी subnet की network ID नहीं define करते हैं तो by default सभी address assign किये जाते हैं।
- आपको यह भी ज्ञात होना चाहिए कि ऐसा कौन से address है जो पहले से use किए जा रहे हैं जैसे कि कोई address जो printer, router या दूसरे purposes के लिए use किए जा रहे हैं तो ऐसे address को DHCP configuration से exclude किए जाते हैं
- आपको network के default router (default gateway) का address भी पता होना चाहिए
- DNS server का address भी आपको पता होना चाहिए
DHCP को configure करने के steps
- सबसे पहले उन addresses को exclude करते हैं जो पहले से दूसरे purposes के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं या reserved हैं।
- इसके बाद Subnet के लिए unique name से Poolcreate करते हैं
- इसके बाद वो network ID और Subnet mask set करते हैं जो server host को IP address assign करने के लिए प्रयोग करेगा
- इसके बाद आप default gateway का address set करते हैं
- इसके बाद DNS server का address set करते है
- यदि पहले से set lease time नहीं use करना चाहते हैं तो आप lease time को days, hours and minutes में set कर सकते हैं
Example:
नीचे उदाहरण द्वारा DHCP configure को समझाया गया है
router(config)#ip dhcp excluded-address 192.168.16.1 192.168.16.10
router(config)#ip dhcp pool elearnprogramming
router(dhcp-config)#network 192.168.10.0 255.255.255.0
router(dhcp-config)#default-router 192.168.10.1
router(dhcp-config)#default-server 4.4.4.4
router(dhcp-config)#lease 2 15 2
0 टिप्पणियाँ
आपके पास कोई प्रश्न है तो अभी टिप्पणी करें